हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में वह अपने दिवंगत दोस्त और अभिनेता सतीश कौशिक के जन्मदिवस पर अनुपम खेर द्वारा आयोजित संगीतमय शाम में शामिल हुए थे, जहां वह अपने दोस्त को याद करते हुए फूट-फूट कर रोने लगे। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और सतीश को याद किया है।
इन तस्वीरों को साझा करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा कि एक ऐसी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन पूरे दिल से बनाई गई थी। 30 साल पहले मेरे दोस्त सतीश द्वारा निर्देशित फिल्म, इसके गाने और ट्रेन डकैती को मेरे दोस्त ने शानदार ढंग से शूट किया था। मेरा मानना है कि परियोजना एक सीखने का अनुभव होती है और इसे सराहा जाना चाहिए।
Meezaan Jafri: उमराह करने मक्का पहुंचे मीजान जाफरी, फोटो शेयर कर कही यह बात
हाल ही में अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी। इस कार्यक्रम में सतीश के कई दोस्त, सहयोगी और साथी शामिल हुए थे। इस दौरान तमाम सितारों ने अभिनेता के साथ बिताए पलों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जब अनिल कपूर मंच पर आए तो वह दोस्त को याद कर रोने लगे। सतीश के बारे में एक बात बताते हुए अभिनेता ने कहा कि वह हर सुबह मुझे फोन करते थे। अब मुझे कभी ‘कपूर साहब’ सुनने को नहीं मिलेगा, जो सतीश मुझे कहा करते थे। मैं जवाब देता था ‘कौशिक साहब की जय’ हो। अब मैं अनुपम की शिकायत किससे करूंगा।
Guneet Monga: गुनीत मोंगा ने प्रेम कहानियों को लेकर साझा किए अपने विचार, बोलीं- बस तरीका बदला स्टोरी नहीं