Entertainment
Loki Season 2:’लोकी सीजन 2′ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज, ओटीटी पर फिर धमाल मचाने को तैयार थॉर का भाई – Tom Hiddleston Loki Season 2 Trailer Released Web Series Will Streaming On This Day On Ott
लोकी सीजन 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘लोकी सीजन 2’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार आ गया। मार्वल के फैंस को इस वेब सीरीज का लंबे समय से इंतजार था। हाल ही में इसका ट्रेलर और पोस्टर जारी किया गया। नए सीजन में लोकी और टीवीए के बीच की रोमांच से भरी कहानी लोगों को देखने को मिलेगी। शो का ट्रेलर काफी शानदार है। पहले सीजन में लोकी दूसरी टाइमलाइन में चला जाता है। जहां उसे अलग-अलग वेरिएंट के सात लोकी मिलते हैं। इस नए शो की कहानी इसके आगे से ही शुरू होगी।