Entertainment

Celina Jaitly:सेलिना के चरित्र पर कमेंट करना पाक फिल्म क्रिटिक को पड़ा भारी, विदेश मंत्रालय पहुंचा मामला – Celina Jaitley Take Action Pak Journalist Who Accused Her Of Sleeping With Feroz Khan And Fardeen Khan

Celina Jaitley take Action Pak journalist who accused her of sleeping with Feroz Khan and Fardeen Khan

सेलीना, फिरोज, फरदीन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सेलिना जेटली ने खुद को बहुत पहले ही इंडस्ट्री से दूर कर लिया था। फिल्मों में अभिनेत्री की जोड़ी फरदीन खान से खब जमी थी। दोनों के ऑनस्क्रीन रोमांस को देखते हुए पाकिस्तान के एक स्वयं घोषित फिल्म क्रिटिक ने सोशल मीडिया पर सेलिना के लिए फरदीन खान और फिरोज खान को लेकर भद्दे कमेंट किए थे। अभिनेत्री ने उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

 

पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने सेलिना का नाम फिरोज खान और फरदीन खान से जोड़ा था

गौरतलब है कि उमेर संधू नाम के पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने सेलिना का नाम फिरोज खान और फरदीन खान से जोड़ा था। हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट में रिवील किया कि अब उनके साथ जो बदतमीजी हुई थी वह पाकिस्तान हाई कमीशन,नई दिल्ली के पास जा पहुंचा है। बता दें कि पत्रकार ने कहा था कि सेलिना फरदीन खान और फिरोज खान के साथ सोई थीं।

Tamanaah Bhatia: टॉम क्रूज से खुद की तुलना कर बैठीं तमन्ना, बताया एक्शन सुपरस्टार की किस बात से हैं प्रभावित

सेलिना ने कानूनी लड़ाई का किया खुलासा

इस फैसले पर विचार रखते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मेरे लिए यह सिर्फ मेरे चरित्र पर खुले हमले की लड़ाई नहीं थी, बल्कि यह मेरी निष्ठा, मेरे मातृत्व, मेरे परिवार और सबसे बढ़कर मेरे गॉड फादर और मेरे प्रिय गुरु श्री फिरोज खान पर भी हमला था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं खुद का बचाव करने के लिए।” उन्होंने पत्रकार के इस आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को अपने किए की सजा जरूर मिलनी चाहिए।

Loki Season 2: ‘लोकी सीजन 2’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज, ओटीटी पर फिर धमाल मचाने को तैयार थॉर का भाई

 

सेलिना का कहना है कि उनका नाम खराब करने के लिए गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए

अभिनेत्री ने उस शख्स के खिलाफ लिखा ‘कुछ महीनों पहले एक शख्स ने जो खुद को हिंदी फिल्मों का क्रिटिक और जर्नलिस्ट कहता है उमेर संधू, उसने एक हॉरिफाइंग क्लेम किया मुझपर एलिगेशन लगाए कि मेरा रिलेशन मेरे मेंटॉर्स फिरोज खान और उनके बेटे के साथ कैसे थे। यह चीजें कह कर उसने मुझे और मेरे परिवार को टारगेट किया।’ बता दें कि संपर्क करने पर एनसीडब्ल्यू के एक पदाधिकारी ने कहा, “हमें शिकायत मिली और हमने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप करने को कहा और तब मामला सुलझ गया।” 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button