Entertainment
Commando:एक्शन थ्रिलर कमांडो का ट्रेलर रिलीज, पाकिस्तानी जेल में बंद जवान को बचाने के मिशन पर निकले प्रेम-अदा – Commando Trailer Out Prem Parrijaa Adah Sharma Action Series Releasing On 11 August On Disney Plus Hotstar
कमांडो
– फोटो : Social media
‘द केरल स्टोरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले विपुल अमृतलाल शाह अब अपनी नई एक्शन सीरीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसका नाम ‘कमांडो’ है। आखिरकार एक्शन पैक्ड सीरीज का ट्रेलर लॉन्च चुका है। आज सोमवार, 31 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ‘कमांडों’ का दमदार ट्रेलर जारी किया है। हालांकि, ‘कमांडो’ के तीन फिल्मों में विद्युत जामवाल प्रमुख भूमिका में हैं, लेकिन इस बार विपुल अमृतलाल शाह के जरिए निर्मित और निर्देशित शो में नवोदित प्रेम परीजा मुख्य किरदार निभाएंगे।