Top News

Crpf:पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों का क्या हाल है? नौकरी तो ली, लेकिन फोर्स से किया गुरेज – What Is The Condition Of The Families Of Crpf Jawans Who Were Martyred In Pulwama

What is the condition of the families of CRPF jawans who were martyred in Pulwama

CRPF: Pulwama Attack
– फोटो : Amar Ujala/Sonu Kumar

विस्तार


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले में शहीद हुए देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’ के 40 जवानों के आश्रितों का क्या हाल है। उन्हें कितना मुआवजा मिला है, निकट संबंधी को कौन सी जॉब प्रदान की गई है, जिन्हें नौकरी मिली है, उनमें ‘चपरासी’ के पद से लेकर सरकारी महकमों में ‘बाबू’ की जॉब भी शामिल है। किसी शहीद की पत्नी ने सीआरपीएफ की जगह राज्य सरकार में अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की इच्छा जताई है। कई आश्रित परिवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने कहा है कि उनके बच्चे जब 18 वर्ष के हो जाएंगे, तो वे अनुकंपा आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन करेंगे। खास बात है कि शहीद परिवारों ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में नौकरी लेने से परहेज किया है।

शहीद जवान का भाई, नौकरी के लिए पात्र नहीं

शहीद जवान राठौर नितिन शिवाजी (3 बटालियन) की पत्नी वंदना राठौर की तरफ से कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार में सरकारी नौकरी करने की इच्छा नहीं थी। उन्होंने अपने बेटे पीयूष नितिन को महाराष्ट्र सरकार में सरकारी नौकरी देने का अनुरोध किया है, जब भी वह पात्र होगा। सिपाही प्रदीप कुमार (21 बटालियन) की पत्नी शर्मिष्ठा देवी ने सीआरपीएफ की जगह यूपी सरकार में अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की इच्छा जताई है। गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया, सिपाही बबलू संतरा (35 बटालियन)

की पत्नी संतरा ने पश्चिम बंगाल सरकार के तहत सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान विभाग में अस्थायी अवर श्रेणी लिपिक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। सिपाही अश्वनी कुमार कौची (35 बटालियन) के पिता सुकरू प्रसाद कौची के साथ हुए संवाद में मृतक के परिजन ने अनुकंपा आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन नहीं किया था। हालांकि शहीद के पिता ने अपने बेटे अवद्येश (शहीद जवान के भाई) की नियुक्ति के लिए अनुरोध किया है। वे इस नियुक्ति के पात्र नहीं हैं। वजह, शहीद जवान विवाहित था। सिपाही भागीरथ सिंह (45 बटालियन) की पत्नी रंजना देवी के मुताबिक, वे अपने बेटे विनय की आयु 18 वर्ष होने पर अनुकंपा आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन करेंगी।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button