Sports
Fifa World Cup:हिजाब पहनकर बड़ा टूर्नामेंट खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनीं बेनजिना, मोरक्को ने कोरिया को हराया – Fifa Womens World Cup: Benzina Became First Player To Play A Major Tournament Wearing Hijab, Morocco Vs Korea
बेनजिना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मोरक्को की डिफेंडर नोहेला बेनजिना महिला फुटबॉल विश्व कप में दक्षिण कोरिया के खिलाफ जब मैदान पर उतरीं तो वह हिजाब पहनकर सीनियर स्तर के वैश्विक टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली महिला फुटबॉलर बन गईं। फीफा ने धर्म के कारण मैचों में सिर ढककर खेलने के अपने प्रतिबंध को 2014 में हटा दिया था। बेनजिना मोरक्को की शीर्ष महिला फुटबॉल लीग में एसोसिएशन स्पोर्ट्स ऑफ फोर्सेस आर्म्ड रॉयल की ओर से पेशेवर क्लब के लिए फुटबॉल खेलती हैं।