Shabana Azmi:आजादी के जश्न के मौके पर Iffm 2023 में तिरंगा फहराएंगी शबाना आजमी, एक्ट्रेस ने जताई खुशी – Shabana Azmi To Hoist Indian National Flag At Indian Film Festival Of Melbourne Independence Day Celebrations
शबाना आजमी
– फोटो : social media
विस्तार
अभिनेत्री शबाना आजमी इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उन्हें लेकर एक और दिलचस्प खबर सामने आई है, जिससे सभी देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। शबाना आजमी इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। बता दें कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) देश के बाहर भारतीय सिनेमा का एक बड़ा वार्षिक उत्सव है।
इस दिन फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न इस साल 11 से 20 अगस्त तक चलेगा। फेस्टिवल के एक दिन शबाना आजमी तिरंगा फहराती नजर आएंगी। दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी देश के स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पहले यानि 12 अगस्त की सुबह को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। भारत में सभी देशवासी जब स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के जश्न की तैयारियों में डूबे होंगे, तब शबाना आजमी विदेश में देश का झंडा बुलंद कर रही होंगी।
अभिनेत्री ने जताई अपनी खुशी
IFFM 2023 में तिरंगा फहराने को लेकर शबाना आजमी बेहद उत्साहित हैं। अपनी इस खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर खुश हूं और खास मौके पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मुझे चुना गया, इससे बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। आईएफएफएम ने लगातार भारतीय सिनेमा की विविधता और क्रिएटिविटी को प्रदर्शित किया है। एक ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनना खुशी की बात है, जहां हमारा सिनेमा वैश्विक दर्शकों के सामने पेश किया जाता है’।
KKK 13: रोहित शेट्टी के स्टंट शो से हुई टीवी की एक और बहू की छुट्टी, दूसरे एविक्शन में हुआ पत्ता साफ
‘घूमर’ फिल्म का होगा प्रीमियर
शबाना आजमी ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के बीच अपने राष्ट्रीय तिरंगे को फहराने का मौका मिलना एक ऐसा अनुभव है, जिसका हिस्सा बनने के लिए मैं उत्साहित हूं’। बता दें कि यह फेस्टिवल एक और वजह से भी बेहद खास है। इस बार भारतीय फिल्म ‘घूमर’ का इस फेस्टिवल में प्रीमियर होगा’। आर. बाल्की की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामि खेर लीड रोल में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी और अंगद बेदी भी फिल्म का हिस्सा हैं।
Rahul Mahajan: शादी के पांच साल बाद जुदा होंगी राहुल-नताल्या की राहें? तलाक की खबरें आईं सामने