Top News

Maharashtra:शिवसेना विधायक ने प्रियंका चतुर्वेदी पर की विवादित टिप्पणी, सांसद ने बताया ‘गद्दार’ – Maharashtra Mla Sanjay Shirsat Controversial Statement On Priyanka Chaturvedi Called Traitor

maharashtra mla sanjay shirsat controversial statement on priyanka chaturvedi called traitor

संजय शिरसाट और प्रियंका चतुर्वेदी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर विवादित टिप्पणी की, जिसे लेकर उनकी तीखी आलोचना हो रही है। बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना (उद्धव) पार्टी से सांसद हैं। संजय शिरसाट की टिप्पणी पर प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पलटवार किया है और संजय शिरसाट को गद्दार बता दिया है। वहीं आदित्य ठाकरे ने भी संजय शिरसाट की टिप्पणी की आलोचना की है।

संजय शिरसाट ने की विवादित टिप्पणी

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक संजय शिरसाट ने दावा किया है कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी को उनकी सुंदरता की वजह से राज्यसभा भेजा है। संजय शिरसाट ने दावा किया है कि यह बात उन्हें पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने बताई थी। चंद्रकांत खैरे उद्धव ठाकरे की पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। 

प्रियंका चतुर्वेदी ने किया पलटवार

संजय शिरसाट की टिप्पणी पर प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं कैसी दिखती हूं और मैं आज जहां हूं, वहां कैसे पहुंची हूं, ये बताने के लिए मुझे किसी गद्दार की जरूरत नहीं है।’ चतुर्वेदी ने कहा कि शिरसाट ने अपने बयान से महिलाओं और राजनीति पर अपनी गंदी सोच का प्रदर्शन किया है। शिरसाट ने अपनी आत्मा बेच दी है।’ 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button