Top News

Sc:सुप्रीम कोर्ट ने शिवकुमार को दी राहत, Hc के सीबीआई जांच पर रोक लगाने के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार – Supreme Court News Update Today: Sc Dismisses Cbi’s Plea Against Stay On Probe Against Karnataka Dy Cm

SUPREME COURT NEWS UPDATE TODAY: SC dismisses CBI's plea against stay on probe against Karnataka Dy CM

सर्वोच्च न्यायालय
– फोटो : PTI

विस्तार


सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भ्रष्टाचार मामले में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को राहत दी है। दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने भ्रष्टाचार के एक मामले में उनके खिलाफ सीबीआई की जांच पर अंतरिम रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।

न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने मामले में हाईकोर्ट के 10 फरवरी के आदेश के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर अपील को खारिज कर दिया।

यह हुई बहस

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा कि हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सीबीआई के पक्ष में आदेश होने के बावजूद जांच पर अंतरिम रोक लगाने की मंजूरी दे दी थी। वहीं, शिवकुमार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि सीबीआई ने हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की है, लेकिन हाईकोर्ट की खंडपीठ के बाद में दिए अंतरिम आदेशों को चुनौती देने से इनकार कर दिया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह हस्तक्षेप नहीं करेगा और उसने सीबीआई को  हाईकोर्ट से मामले को सुलझाने का अनुरोध करने की अनुमति दे दी।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button