Sports

Weightlifting:एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने रजत पर किया कब्जा, कोयल ने भी जीता सिल्वर – Gyaneshwari And Koyel Win Silver Medals At Asian Youth Junior Weightlifting Championship 2023 Greater Noida

Gyaneshwari and Koyel win silver medals at Asian Youth Junior Weightlifting Championship 2023 greater noida

ज्ञानेश्वरी यादव और कोयल बार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत की ज्ञानेश्वरी यादव और कोयल बार ने ग्रेटर नोएडा में एशियाई यूथ और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किए। ज्ञानेश्वरी ने जूनियर और कोयल ने यूथ श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में तीसरे दिन ज्ञानेश्वरी ने 175 भार (78 +97) भार उठाया। उनके दो प्रयास स्नेच और क्लीन एंड जर्क में विफल हो गए थे।

इससे पहले ज्ञानेश्वरी यही हुई राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में मिली अपनी स्वर्णिम सफलता की बराबरी नहीं कर सकी। बीस वर्षीय खिलाड़ी ने स्नेच (78 किलो) और क्लीन एंड जर्क श्रेणी (98 किलो) में अपना व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। फिलिपीन की रोसेजी ने स्वर्ण जीता। यूथ वर्ग में कोयल ने स्नेच में 69 किलो और क्लीन एंड जर्क में 86 किलो के साथ 155 किलो वजन उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button