Wfi Elections:बृजभूषण की बैठक में 22 राज्य इकाइयों ने लिया हिस्सा, शीर्ष पद के लिए इच्छुक नहीं उनके दामाद – Wfi Elections 22 State Units Participate In Brij Bhushan Meeting His Son-in-law Not Interested In Top Post
बृजभूषण शरण सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दामाद विशाल आगामी 12 अगस्त को होने वाले महासंघ के चुनाव में शीर्ष पद पर लड़ने के इच्छुक नहीं है। बृभजूषण ने नई दिल्ली में चुनाव को लेकर एक बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने दावा किया उनकी बैठक में 25 में से 22 राज्य इकाइयों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि उनके उम्मीदवारों की घोषणा 31 जुलाई को होगी। नामांकन भरने के लिए 31 अगस्त अंतिम तारीख है।
पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष छह पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। बृजभूषण चुनाव नहीं लड़ सकते क्योंकि महासंघ के अध्यक्ष के तौर पर उनके 12 साल पूरे हो गए हैं। राष्ट्रीय खेल संहिता के अंतर्गत एक पद पर इतनी ही अधिकतम अवधि तक कोई रह सकता है।
बैठक में हिस्सा लेने वाले एक राज्य इकाई के सदस्य ने कहा कि बृजभूषण के दामाद चुनाव में शीर्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। विशाल ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी अक्षमता घोषित की है क्योंकि वह काफी व्यस्त हैं और अगर उन्हें पद पर चुन भी लिया जाता है तो वह पद के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे, लेकिन वह अपना वोट देंगे। हालांकि बृजभूषण के उम्मीदवारों को प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों से चुनौती मिल सकती है और प्रतिद्वंद्वी गुट ने भी यहां एक अलग जगह अपनी बैठक की।