Wfi Elections:बृजभूषण ने कुश्ती संघ के चुनाव से पहले बुलाई बैठक, विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों पर हुई चर्चा – Brij Bhushan Singh Claims 22 State Units Attended His Meeting, Candidates For Wfi Posts Known On Monday
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि रविवार को उनके द्वारा आयोजित बैठक में 25 में से 22 राज्य इकाइयों ने भाग लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को होने वाले कुश्ती संघ के चुनावों के विभिन्न पदों के लिए उनके उम्मीदवारों की घोषणा 31 जुलाई को की जाएगी। सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।
नई दिल्ली में एक पांच सितारा होटल में बैठक की मेजबानी करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण ने कहा- डब्ल्यूएफआई से जुड़ी 25 राज्यों की इकाइयों में से 22 ने बैठक में भाग लिया। हमारे उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को की जाएगी।
#WATCH | Delhi: Former WFI (Wrestling Federation of India) president Brij Bhushan Sharan Singh called a meeting of his panel today for deciding the roles of his panel members in upcoming WFI elections. pic.twitter.com/1X86uwFDDV
— ANI (@ANI) July 30, 2023