Top News:सात उपग्रहों का इसरो ने किया प्रक्षेपण, देश में भारी बारिश का अलर्ट; Ucc पर एक करोड़ से ज्यादा सुझाव – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 30 July 2023 Updates On Amar Ujala
भारत आज सुबह सिंगापुर के उपग्रह डीएस-सार को छह अन्य उपग्रहों के साथ प्रक्षेपित करेगा। इसके लिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-पीएसएलवी सी56 प्रक्षेपित होगा। वहीँ, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और तेलंगाना समेत देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश, बादल फटने और नदी-नालों में उफान से तबाही जारी है। इसके आलावा, भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कैरिबियाई टीम ने छह विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
इसरो ने किया सात उपग्रहों का प्रक्षेपण, सिंगापुर का डीएस-सार अहम
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज सुबह सिंगापुर के उपग्रह डीएस-सार को छह अन्य उपग्रहों को लॉन्च किया। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो का रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-पीएसएलवी सी56 इन उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष की ओर रवाना हुआ। पढ़ें पूरी खबर
देशभर में चार-पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और तेलंगाना समेत देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश, बादल फटने और नदी-नालों में उफान से तबाही जारी है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। खेत और बगीचे बह गए हैं और सड़कें टूटीं हैं। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। राजोरी, सांबा व पुंछ में भी नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते कई पुल बह जाने से जम्मू से पठानकोट हाईवे पर ट्रैफिक बेहाल है। पढ़ें पूरी खबर
रोहित-विराट के जाते ही हारा भारत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कैरिबियाई टीम ने छह विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में चार विकेट खोकर 182 रन बना लिए और छह विकेट से मैच अपने नाम किया। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय मूल की निशा बिस्वाल बनीं डीएफसी की डिप्टी सीईओ
भारतीय मूल की नीति विशेषज्ञ निशा देसाई बिस्वाल अमेरिकी वित्त एजेंसी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) की डिप्टी सीईओ होंगी। यूएस सीनेट ने इस पद के लिए उनके नामांकन को मंजूरी दे दी है। अब बिस्वाल यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन की डिप्टी सीईओ के रूप में काम करेंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मार्च की शुरुआत में यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन में डिप्टी सीईओ के पद के लिए निशा बिस्वाल को नामित करने की इच्छा जताई थी। पढ़ें पूरी खबर