Entertainment
Bigg Boss Ott 2:सलमान खान ने लगाई फटकार तो रोने लगे एल्विश यादव, फिर बेबीका से यूट्यूबर ने मांगी माफी – Bigg Boss Ott 2 Salman Khan Calls Out Elvish Yadav For His Derogatory And Violent Words For Bebika Dhurve
बिग बॉस ओटीटी 2
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिग बॉस ओटीटी 2 दर्शकों काफी पसंद आ रहा है। कंटेस्टेंट की हरकतें लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। इस बीच सलमान खान ने एल्विश यादव की जमकर क्लास लगाई। जिसके बाद एल्विश रोने लगे। सातवें वीकेंड के वार में सलमान ने सलमान खान ने बेबिका और मनीषा रानी के बीच हुई बहस के लिए बेबिका को फटकार लगाई। जिसके बाद उन्होंने एल्विश और धुर्वे की खबर ली। जिसके बाद एल्विश के फैंस सलमान खान को बुरी तरह ट्रोल करने में लग गए।