Entertainment
Fardeen Khan:शादी के 18 साल बाद पत्नी नताशा से रिश्ता तोड़ने जा रहे हैं फरदीन खान, लेने जा रहे हैं तलाक! – Fardeen Khan Natasha Madhavani Headed For Divorce After 18 Years Of Marriage As Per Reoprts
फरदीन खान और नताशा माधवानी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड से सितारों की तलाक की खबरें आना आम बात हो चली है और इस लिस्ट में अब अभिनेता फरदीन खान का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान और नताशा माधवानी की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। चर्चा है कि कपल अलग होने की ओर बढ़ रहे है और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है।