Entertainment

Ghoomer:बाल्की को फिर मिला ब्रांड बच्चन का सहारा, ‘ड्रीमगर्ल 2’ और ‘गदर 2’ के बीच तय हुई रिलीज की ये तारीख – Amitabh Bachchan Abhishek Saiyami Kher Film Ghoomer Director R Balki Movies padman Cheeni Kum Paa Ki And Ka


लेखक-निर्देशक आर बाल्की की पहचान हिंदी सिनेमा में लीक से इतर फिल्मों को लेकर रही है। बच्चन परिवार के वह खास निर्देशक हैं और उनकी हर फिल्म का इस परिवार से कोई न कोई रिश्ता जरूर रहा है। अपनी पिछली फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ में दर्शकों को आकर्षित करने में पूरी तरह विफल रहे बाल्की अब एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जो दुर्घटना में घायल एक महिला क्रिकेट खिलाड़ी के जीवट की कहानी कहती है। फिल्म में सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिकाएं हैं। सैयामी की दादी के किरदार में फिल्म में शबाना आजमी तो होंगी ही, सूत्र बताते हैं कि अमिताभ बच्चन भी फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं। 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘घूमर’ से पहले आइए डालते हैं आर बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्मों के रिपोर्ट कार्ड पर एक नजर..



चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (23 दिसंबर 2022)

फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म की कहानी को समीक्षकों को केंद्र में रखकर बनाया गया है। फिल्म समीक्षक को चुप कराने निकले एक जुनूनी शख्स का  मानना है कि उसकी समीक्षा कैसे एक फिल्मकार की दिशा और दशा को बदल देती है। आर बाल्की के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी  सिनेमा के कालजयी फिल्मकार गुरुदत्त को ट्रिब्यूट भी कही जा सकती है। फिल्म के मूल कहानी के पृष्ठभूमि  में गुरुदत्त की कल्ट फिल्म ‘कागज के फूल’ की परछाइयां शुरू से अंत तक देखने को मिलती है। इस फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी, पूजा भट्ट और सरन्या पोंवन्नन की मुख्य भूमिकाएं थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह विफल रही।


पैडमैन (9 फरवरी 2018)

निर्देशक आर बाल्की की फिल्म ‘पैडमैन’ तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित थी, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाए। अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फिल्म में  अरुणाचलम मुरुगनाथम से प्रेरित लक्ष्मीकांत चौहान की भूमिका निभाई थी और उनकी पत्नी  गायत्री चौहान की भूमिका में राधिका आप्टे नजर आई थी। अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म में एक खास भूमिका रही। इसे सामाजिक मुद्दों बनी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 81.82 करोड़ रुपये रहा।


की एंड का (1 अप्रैल 2016)

फिल्म ‘की एंड का’ की कहानी कहीं न कहीं अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अभिमान’ से प्रेरित बताई जाती है। कबीर और कीया की मुलाकात चंडीगढ़-दिल्ली की फ्लाइट के दौरान होती है। दोनों में प्यार होता है और फटाफट शादी के बंधन में बंध जाते हैं। कीया जॉब करती हैं और कबीर को घर के काम करना ज्यादा पसंद है। आगे चलकर इस रिश्ते में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं। आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर की मुख्य भूमिकाएं थी। इस फिल्म के लिए करीना कपूर खान सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बी फॉर यू व्यूअर्स चॉइस अवार्ड्स 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52.31 करोड़ रुपये रहा।


शमिताभ (6 फरवरी 2015)

फिल्म ‘शमिताभ’ अहम और क्रेडिट लेने के टकराव की कहानी है। दानिश फिल्मों में एक बड़ा सुपरस्टार बनना चाहता है। लेकिन वह गूंगा और बहरा है। उसकी मुलाकात अक्षरा से होती है जिसकी  मदद से उसे अमिताभ सिन्हा की आवाज मिलती है और वह बड़ा सुपरस्टार बन जाता है। आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हसन की मुख्य भूमिकाएं थी। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 22.46 करोड़ रुपये रहा।

Sussanne Khan: करीना कपूर की आलोचना पर नारायण मूर्ति के समर्थन में आईं सुजैन खान, बयान पर दी यह प्रतिक्रिया


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button