Entertainment

Jolly Llb 3:’जॉली एलएलबी 3′ को लेकर सौरभ शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट, अक्षय-अरशद संग फिर जमाएंगे जोड़ी? – Jolly Llb 3 Saurabh Shukla Is Rumored To Reprise His Role As Justice Sunderlal In Film Know Facts

Jolly LLB 3 Saurabh Shukla is rumored to reprise his role as Justice Sunderlal in film know facts

सौरभ शुक्ला
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


‘जॉली एलएलबी’ की दो किस्तों की सफलता के बाद इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘जॉली एलएलबी 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस पार्ट में भी अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ आने की जानकारी है। प्रोजेक्ट को लेकर अफवाहें चरम पर हैं। वहीं, इससे अभिनेता सौरभ शुक्ला के भी जुड़ने की खबरें हैं। बीते दोनों पार्ट में सौरभ, न्यायमूर्ति सुंदरलाल त्रिपाठी की भूमिका में नजर आए थे। तीसरे पार्ट को लेकर अब खुद सौरभ ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। 

‘जॉली एलएलएबी 3’ पर सौरभ शुक्ला का बयान

सौरभ शुक्ला ने ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर कहा है, ‘मैं आपकी बिरादरी से सुनता रहता हूं कि जॉली 3 बन रही है।’ वहीं, अभिनेता से इन खबरों की सच्चाई पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, बातचीत चल रही है, लेकिन मैं कुछ दिनों में पुष्टि कर पाऊंगा।’ सौरभ शुक्ला ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिर से स्क्रीन साझा करने को लेकर कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं और इस मौके का इंतजार कर रहा हूं।’

Anurag Kashyap: करण जौहर के मुरीद हुए अनुराग कश्यप, बोले- मैंने दो बार देख ली ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

अरशद वारसी भी कर चुके हैं पुष्टि

रिपोर्ट की मानें तो, तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के खिलाफ होंगे। हाल ही में अरशद ने भी मूवी का हिस्सा बनने की पुष्टि की थी। अरशद ने यह भी साझा किया था कि ‘जॉली एलएलबी 3’ निश्चित रूप से विचाराधीन है, और फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष तक शुरू हो जाएगी। 

Sussanne Khan: करीना कपूर की आलोचना पर नारायण मूर्ति के समर्थन में आईं सुजैन खान, बयान पर दी यह प्रतिक्रिया

सौरभ शुक्ला का वर्कफ्रंट

वहीं, सौरभ शुक्ला की बात करें तो वह ‘जॉली एलएलबी 3’ के अलावा ‘ये काली काली आखें’ के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगे। मायानगरी में 30 वर्ष पूरे होने को लेकर अभिनेता ने साझा किया, ‘मेरा मानना है कि अपने अंदर के बच्चे को कभी मरने न दें। मैं अभी भी बच्चा हूं और पीछे मुड़कर देखने लायक कुछ भी नहीं है। मैंने अभी शुरुआत की है, और मुझे कई स्थानों पर जाना है- वो अज्ञात स्थान जो निश्चित रूप से धन या शक्ति से संबंधित नहीं बल्कि मेरी क्षमता से संबंधित हैं। सौरभ फिलहाल ‘क्रैकिंग अदर स्टोरी’ पर भी काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button