Sports
Asian Games:भारतीय फुटबॉल टीम की बढ़ी परेशानी, एशियाड के लिए सुनील छेत्री-गुरप्रीत को नहीं मिली एंट्री! जानें – Indian Football Team New Problem, Sunil Chhetri, Gurpreet And Sandesh Jhingan Didn’t Get Entry For Asian Games
सुनील छेत्री
– फोटो : Indian Football/Twitter
विस्तार
एशियन गेम्स से पहले ही भारतीय फुटबॉल टीम मुश्किलों में फंस गई है। दरअसल, इस साल सितंबर-अक्तूबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए कप्तान सुनील छेत्री, गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और संदेश झिंगन को भारतीय फुटबॉल टीम के 22 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। इसके बाद से फुटबॉल मैनेजमेंट टीम को लेकर संशय में है। टीम तो चुन ली गई है, लेकिन मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजर्स इस मामले पर बातचीत कर रहा है।