Top News
Politics:सितंबर तक टल सकती है विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक, कई नेताओं के शामिल न होने की संभावना – Oppn Bloc India’s Mumbai Meeting May Be Deferred To Sept As Some Leaders Unavailable On Aug 25-26
विपक्षी दलों के नेता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगस्त में मुंबई में होने वाली अपनी तीसरी बैठक सितंबर के पहले सप्ताह तक टल सकती है क्योंकि कुछ नेताओं ने कहा है कि अन्य व्यस्तताओं के कारण वे 25-26 अगस्त को उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।