Entertainment
Kaantha:दुलकर सलमान ने मिलाया राणा दग्गुबाती से हाथ, बहुभाषीय फिल्म ‘कांथा’ के लिए आए साथ – Rana Daggubati Dulquer Salmaan Joins Hands For Multi-lingual Film Kaantha Know Details Here
दुलकर सलमान, राणा दग्गुबाती
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दुलकर सलमान का नाम साउथ के बड़े अभिनेताओं में शुमार किया जाता है। दुलकर जल्द ही राणा दग्गुबाती के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले हैं। इस फिल्म का नाम कांथा रखा गया है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने खुद दी है। इस फिल्म का निर्देशन नीला फेम निर्देशक सेल्वा मणि सेल्वाराज करने जा रहे हैं। वहीं, इसका निर्माण दुलकर और राणा के प्रोडक्शन हाउस मिलकर कर रहे हैं।