Sports
Japan Open:सेमीफाइनल में हारे लक्ष्य, एशियाई चैंपियन क्रिस्टी ने हराया, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त – Japan Open 2023: Lakshya Sen Lost In Semi-finals, Asian Champion Christie Defeated, Indian Challenge Ended
लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को यहां दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी और एशियाई खेलों के चैंपियन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से सेमीफाइनल में तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैच में हार कर जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
अल्मोड़ा के रहने वाले विश्व में 13वें नंबर के खिलाड़ी 21 वर्षीय सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और अपने प्रतिद्वंद्वी को दबाव में रखा लेकिन आखिर में वह पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी क्रिस्टी से 15-2, 21-13, 16-21 से हार गए। यह मैच 68 मिनट चला।