Top News

Manipur:’india’ का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर दौरे पर; जानें सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी नेताओं तक किसने-क्या कहा – Manipur Delegation Of 21 Mps From India Allaince Meetong Governor Tomorrow Know Who Said What Before Leaving

Manipur Delegation of 21 MPs from INDIA Allaince meetong Governor tomorrow Know who said what before leaving

Manipur
– फोटो : ANI

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार को इंफाल पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल जातीय संघर्ष से प्रभावित राज्य की वर्तमान स्थिति का आकलन करेगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सरकार और संसद को सिफारिशें देंगे।

 

इससे पहले शुक्रवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में सचेतक नसीर हुसैन ने बताया था कि 16 पार्टियों के सांसद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों का हाल जानेंगे। वे स्थिति का आकलन करने के लिए राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेगा।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button