Entertainment

Sanjay Dutt B’day:308 लड़कियों से इश्क, रियल लाइफ में भी खलनायक बन रहे चर्चित, कुछ ऐसा है संजू बाबा का रौला – Sanjay Dutt Birthday Know Actor Reel Real Life Controversies Love Affairs Marriage And Unknown Facts


नायक नहीं खलनायक हूं मैं… यह लाइन न सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी संजय दत्त पर बिल्कुल सटीक बैठती है। 29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर जन्मे संजय दत्त ने अपनी दमदार एक्टिंग से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है। बतौर बाल कलाकार अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त आज किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। बेहतरीन काम का ही नतीजा है कि इंडस्ट्री के लोग एक्टर को संजू बाबा कहकर पुकारते हैं। हीरो हो या विलेन संजू बाबा हर किरदार में फिट बैठते हैं। संजय दत्त को आजकल ज्यादातर खलनायक की भूमिका में देखा जा रहा है। न सिर्फ रील लाइफ बल्कि रियल लाइफ में भी संजय दत्त को अपने धाकड़ अंदाज की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, फिर चाहे लव लाइफ हो या अपना दबदबा जमाने की बात, संजू बाबा को हर मोड़ पर विवादों से जूझना पड़ा है। आइए आज एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम और अनकहे पहलुओं पर गौर फरमा लेते हैं-



तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद संजय दत्त ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरा है। इसी के साथ एक्टर की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। संजू बाबा के जीवन में एक पैसा वसूल एंटरटेनिंग फिल्म जितना मसाला है। नाम, काम, प्यार, विवाद और पुलिस यह सभी संजू बाबा के जीवन से जुड़े एक अहम पहलू रहे हैं। सबसे पहले एक्टर के नाम की बात करें तो, इसे उनके माता-पिता के जरिए नहीं बल्कि क्राउडसोर्सिंग के द्वारा रखा गया था।


संजय दत्त की फिल्मों से ज्यादा उनकी लव लाइफ सुर्खियों में रही है। एक्टर ने अपनी बायोपिक ‘संजू’ की रिलीज के दौरान कई बड़े खुलासे किए थे। वहीं, अपने अफेयर्स को लेकर एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया था। संजय ने लव लाइफ से पर्दा उठाते हुए कबूला था कि उनका अबतक तकरीबन 308 लड़कियों के साथ रिश्ता रह चुका है। संजय दत्त ने यह भी साफ किया था कि वह एक वक्त पर एक या दो नहीं बल्कि तीन लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे। कभी संजय के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। इसकी शुरुआत एक्टर के टीना मुनीम के साथ नाम जुड़ने से हुई थी। इसके अलावा एक्टर का नाम माधुरी दीक्षित और रेखा जैसी हसीनाओं से भी जुड़ चुका है। 


अफेयर के अलावा सजू बाबा अपनी तीन शादियों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। संजय ने पहली शादी ऋचा से की थी। हालांकि, उनके निधन के बाद संजू बाबा ने जीवन में आगे बढ़ने की ठानी और दूसरी दफा शादी के बंधन में बंधे, लेकिन किन्हीं कारणवश इनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया, और दोनों का तलाक हो गया। फिर, संजू बाबा के जीवन में मान्यता ने दस्तक दी। एक्टर ने मान्यता से शादी कर उन्हें पत्नी का दर्जा दिया। हालांकि, एक्टर इस दौरान भी जबर्दस्त सुर्खियों में रहे थे। संजू बाबा और मान्यता की उम्र में 21 वर्ष का फासला है, जिसे लेकर एक्टर को खूब ट्रोल किया गया था। 


संजय दत्त का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। एक्टर एक समय में नशे के आदि हो गए थे। साथ ही ड्रग्स के कारण कई बड़ी फिल्मों से भी हाथ धो बैठे थे। संजय दत्त सबसे ज्यादा चर्चाओं में तब आए जब उनकी फिल्म ‘खलनायक’ की रिलीज से दो महीने पहले 12 मार्च 1993 को मुंबई में बम धमाके हुए थे। इस ब्लास्ट में 257 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, साथ ही 713 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मामले की जांच हुई और इसमें दाऊद इब्राहिम, उनके भाई अनीस इब्राहिम, टाइगर मेमन और अबू सलेम जैसे गैंगस्टर्स के नाम सामने आए। वहीं, इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम संजय दत्त का था। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट में इस्तेमाल किए गए हथियारों और विस्फोटकों को संजय दत्त के घर रखा गया था, जिसमें अबू सलेम की 2 एके-56 राइफलें, और 250 गोलियां शामिल थीं। हालांकि, दो दिन बाद उन्होंने संजू बाबा के घर से यह हथियार वापस ले लिए थे। इसे लेकर संजय दत्त के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। कोर्ट की तरफ से पहले एक्टर को छह वर्ष की सजा सुनाई गई, जिसे बाद में कम कर पांच वर्ष कर दिया गया। 19 अप्रैल 1993 को संजय दत्त पहली बार जेल गए। इसके बाद 1993 से लेकर 2016 तक वे दफा जेल गए। हालांकि, वर्ष 2016 में उन्होंने अपने पांच वर्ष कारावास की सजा पूरी कर ली, और रिहा हो गए। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button