Sports
Japan Open:लक्ष्य लगातार तीसरे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे, प्रणय और सात्विक-चिराग को मिली हार – Japan Open: Lakshya Sen Reached Semi-finals Of 3rd Consecutive Tournament, Prannoy, Satwik-chirag Got Defeated
लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन लगातार तीसरे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्थानीय शटलर कोकी वातानाबे को सीधे गेमों में 21-15, 21-19 से पराजित किया। वहीं देश के नंबर एक शटलर एचएस प्रणय को विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के हाथों तीन गेमों के संघर्ष में हार मिली। इस वर्ष चार टूर्नामेंट जीत चुके सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को भी चीनी ताईपे के ली यांग और वांग ची लान के हाथों तीन गेमों में हारे।