Entertainment

Anil Kapoor:’हमें ओरिजिनल कंटेंट बनाने की जरूरत है’, फिल्मों के रीमेक पर अनिल कपूर ने साझा किए विचार – Anil Kapoor Says Remakes Make Brain Lazy Industry Wants To Create Original Content

Anil Kapoor says remakes make brain lazy Industry wants to create original content

अनिल कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर अपने स्टाइल और दमदार फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। अनिल अपनी अदाकारी से आज भी सबके होश उड़ा देते हैं। 66 की उम्र में  भी 30-35 साल के युवा जैसे दिखने के लिए भी अनिल कपूर काफी मेहनत करते हैं। कुछ समय पहले उनकी सीरीज ‘नाइट मैनेजर’ रिलीज हुई थी। इस सीरीज में दर्शकों ने अनिल के अभिनय की खूब तारीफ भी की थी। अब हाल ही में, अनिल फिल्मों के रिमेक पर अपने विचार साझा किए हैं। 

 

अनिल अपने बच्चों को देते हैं यह सीख

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने खुलासा किया है कि वह अपने बच्चों रिया और हर्षवर्धन कपूर के साथ मिलकर मौलिक फिल्म बनाने और रीमेक से दूर रहने का प्रयास करते हैं।हाल ही में द नाइट मैनेजर के भारतीय रूपांतरण में देखा गया था। अभिनेता ने खुलासा किया कि रीमेक किसी के दिमाग को आराम से ‘आलसी’ बना देता है।

 

Bollywood: बॉलीवुड की इन फिल्मों में नहीं है एक भी गाना, कहानी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर साबित हुईं हिट

 

रीमेक फिल्मों पर अनिल ने रखे अपने विचार

अनिल ने कहा, ‘मुझे बहुत सारी कंटेंट और अपना सामग्री बनाना पसंद है। हमारे परिवार में एक समय था जब हम ऐसा करते थे और फिर अचानक हम रीमेक बनाने की कोशिश में लग गए। मुझे लगता है कि बहुत सारे फिल्म निर्माता ऐसा कर रहे हैं। अगर मैं अपने निजी विचार साझा करूं तो मुझे लगता है कि ऐसा करना अच्छी बात नहीं थी क्योंकि कहीं न कहीं मुझे लगता है कि यह आपके दिमाग को थोड़ा आलसी बना देता है। आखिरकार, मौलिक कंटेंट बनाना बहुत-बहुत कठिन है।’

Vivek Agnihotri: ‘मैं इंडस्ट्री में बदलाव चाहता हूं’, बॉलीवुड पर तंज कसने को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने दी सफाई

 

रीमेक दिमाग को आलसी बना देता है

उन्होंने आगे कहा, ‘खासकर मेरे बच्चे रिया और हर्ष हैं। वे दोनों ऐसे कंटेंट बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से मौलिक हो और रीमेक न हो। मुझे उन दोनों को देखकर बहुत खुशी होती है कि वह अपने दिमाग का सही दिशा में इस्तेमाल कर रहे हैं और किसी और की मेहनत का फायदा नहीं उठा रहे हैं।  हम सभी को अच्छे कंटेंट के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।’ 

 

   

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button