Sports

Fifa Women’s World Cup:लॉरेन ने इंग्लैंड को दिलाई डेनमार्क पर जीत, दक्षिण अफ्रीका को पहली बार मिला अंक – Fifa Women’s World Cup: Lauren Leads England To Victory Over Denmark, South Africa Gets First Point

FIFA Women's World Cup: Lauren leads England to victory over Denmark, South Africa gets first point

इंग्लैंड बनाम डेनमार्क
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लॉरेन जेम्स के एकमात्र गोल की मदद से यूरोपियन विजेता इंग्लैंड ने शुक्रवार को महिला फुटबाल विश्वकप के मुकाबले में डेनमार्क को 1-0 से हराया। जेम्स ने मैच के छठे मिनट में ही बॉक्स के अंदर से गोल दागकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई जो अंत तक कायम रखी। इंग्लैंड की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने हैती को हराया था। इंग्लैंड की केइरा वाल्श को पहले हाफ में घुटने में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button