Top News

Kashmir:’कश्मीर की आवाम अमन चाहती है और सरकार उसके दु – ‘the People Of Kashmir Want Peace And The Government Is With Their Pain’

'The people of Kashmir want peace and the government is with their pain'

Srinagar LaL Chowk
– फोटो : बासित जरगर

विस्तार


श्रीनगर में सिनेमा हाल खुल रहे हैं। एतिहासिक चौराहा लाल चौक से 33 साल बाद शिया मुसलमानों ने मुहर्रम का जुलूस निकाला। उन्हें यह इजाजत उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी थी। इंडियन एयर लाइंस के पूर्व सीनियर पायलट कैप्टव कपिल रैना कहते हैं कि यह प्रमाण है कि कश्मीर घाटी के लोग अमन चाहते हैं। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के सचिवालय के अधिकारी कहते हैं कि मुहर्रम के जुलूस की इजाजत देना कोई आसान काम नहीं था। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया उल हक के इशारे पर 80 के दशक के उत्तरार्ध में कश्मीर को टारगेट किया गया था। 1990 में हिंसा के बाद मुहर्रम के जुलूस को रोका गया था। लेकिन इस साल यह जुलूस निकला और सब ठीक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button