मनोरंजन की दुनिया से हर रोज कोई न कोई बड़ी खबर सामने आती है। इंडस्ट्री से जुड़े सितारे रोजाना किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कोई अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज को लेकर, तो कोई अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ…
टेलीविजन की दुनिया में अकादमी पुरस्कारों की तरह ही महत्व रखने वाले एमी अवॉर्ड्स के 75वां संस्करण का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दुनियाभर में फैले टीवी फैंस इस अवॉर्ड फंक्शन की हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। दर्शकों की दिलचस्पी यह जानने में है कि इस कार्यक्रम आखिर कब और कहां पर आयोजित किया जाएगा। लेकिन हमारे पास एमी अवॉर्ड्स के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, इस अवॉर्ड समारोह से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। एमी अवॉर्ड्स 2023 को पोस्टपोन कर दिया गया है, जिसकी वजह का खुलासा हम आगे करेंगे…
Emmy Awards 2023: ‘एमी अवॉर्ड्स’ देखने के लिए करना होगा इंतजार! 2024 तक के लिए किए गए स्थगित, यह है कारण
बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी अभिनेत्री की प्राइवेट तस्वीरें लीक होना एक आम बात है। आए दिन किसी न किसी के साथ ऐसी चीजें होती रहती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में लोकप्रिय उड़िया अभिनेत्री के साथ भी हुआ। कथित तौर पर उड़िया अभिनेत्री ने एक फिल्म निर्माता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उस निर्माता पर उनके इंटीमेट वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है, जिसके तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।
Odia Actress: उड़िया एक्ट्रेस ने लगाया इंटीमेट वीडियो लीक करने का आरोप, फिल्म निर्माता के खिलाफ FIR दर्ज
ग्रेटा गेरविग की फिल्म ‘बार्बी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। हालांकि, यह अपनी रिलीज के साथ ही विवादों से भी घिरी हुई है। कुछ लोगों ने फिल्म में कथित पुरुष-विरोधी नारीवाद के बारे में चिंता जताई है। वहीं, अब बार्बी की आलोचना करने वालों में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भी नाम जुड़ गया है। मस्क ने ट्वीट कर ‘ओपेनहाइमर’ के साथ ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘बार्बी’ पर निशाना साधा है।
Elon Musk: एलन मस्क ने ‘ओपेनहाइमर’ के बाद ‘बार्बी’ को लिया आड़े हाथ, फिल्म देखने जा रहे फैंस को दी यह चेतावनी