Entertainment
Nupur Sanon:’और फिर भी आप हमें फॉलो कर रहे हैं’, फ्लॉप सिस्टर्स कहे जाने पर नूपुर सेनन ने दिया करारा जवाब – Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Reacts After Troll Calls Them Flop Sisters Says And Still You Are Following Us
नूपुर और कृति
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया है। सीरीज ‘पॉप कौन’ में दर्शकों ने नूपुर के अभिनय की खूब सराहना भी की थी। हालांकि, यह वेब सीरीज ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाने में ना कामयाब रही है। हाल ही में, अभिनेत्री कृति ने अपना जन्मदिन मनाया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया था, लेकिन छोटी बहन और अभिनेत्री नूपुर सेनन की पोस्ट सबसे खास था। तो चलिए जानते हैं कि नूपुर ने क्या लिखा था।