Entertainment

Rang De Basanti 2:नहीं बनेगा ‘रंग दे बसंती’ का सीक्वल? राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने खुद बताई वजह – Rakeysh Omprakash Mehra Denies Making Rang De Basanti 2 Says It Can Never Happen Know Reason

Rakeysh Omprakash Mehra denies making Rang De Basanti 2 says it can never happen know reason

रंग दे बसंती
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वर्ष 2006 में फिल्म आई थी ‘रंग दे बसंती’। इसमें आमिर खान, सिद्धार्थ, आर माधवन, सोहा अली खान, शरमन जोशी और कुणाल कपूर जैसे सितारे नजर आए। यह फिल्म खूब पसंद की गई। कल्ट फिल्म में शामिल ‘रंग दे बसंती’ का म्यूजिक भी काफी हिट रहा। काफी वक्त से यह चर्चा है कि इसका सीक्वल आने वाला है। इस बात ने फैंस की खुशी बढ़ा दी। मगर, अब सामने आ रही खबरें ‘रंग दे बसंती 2’ का इंतजार कर रहे दर्शकों को निराश कर सकती हैं।

फिल्म नहीं होगी रिपीट?

हाल ही में इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने सीक्वल की खबरों का खंडन करते हुए इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि ‘रंग दे बसंती’ का सीक्वल नहीं बन सकता है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह किसी भी हाल में ‘रंग दे बसंती’ को रिपीट नहीं करना चाहते हैं।

RARKPK Review: इफरात की अमीरी के चौंधिया देने वाले मुलम्मे में लिपटे दर्जनभर संदेश, अब यही बॉलीवुड है..

कॉलेज स्टूडेंट्स की कहानी पर है आधारित

निर्देशक ने आगे कहा, ‘जेम्स बॉन्ड या मिशन इम्पॉसिबल जैसी कुछ फिल्में हैं, जो सीक्वल की मांग करती हैं। लेकिन, ‘रंग दे बसंती’ ऐसे कॉलेज स्टूडेंट्स पर आधारित फिल्म थी, जो युवा क्रांतिकारियों से प्रेरित थे, जिन्होंने अपनी कलम छोड़ दी और बंदूकें उठा लीं। उन्होंने देश और देशवासियों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

Prabhas: प्रभास का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने अभिनेता के पेज से शेयर किए वायरल वीडियोज

निर्देशक की निजी जिंदगी पर है आधारित?

यह फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पर्सनल लाइफ पर आधारित है, क्योंकि छात्र जीवन में वह भी कुछ ऐसे ही थे। निर्देशक ने आगे कहा कि लोग आरामदायक नौकरी करते हैं, सिस्टम की शिकायत करतें हैं, लेकिन इसके लिए कुछ करते नहीं। ‘रंग दे बसंती’ उनके लिए एक बहुत ही निजी फिल्म है। इसलिए, एक ही कहानी को दोबारा बताना उनके लिए कभी संभव नहीं है।

Rajinikanth: ढोल-ताशे के साथ रजनीकांत का मालदीव में भव्य स्वागत, समुद्र किनारे जश्न मनाते दिखे सुपरस्टार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button