Astrology:डॉ प्रेम कुमार शर्मा का नाम लिम्का बुक में शामिल, बोले- आज सबसे बड़ी समस्या नकारात्मकता का बढ़ना – Dr. Prem Kumar Sharma Included In Limca Book, Said-today’s Biggest Problem Is Increasing Negativity
डॉ प्रेम कुमार शर्मा
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
ज्योतिष शास्त्र को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं, अंधविश्वास हैं और इसके वैज्ञानिक पहलुओं को लेकर भी अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी शख्सियतें हैं जिन्होंने विज्ञान की गहराइयों को समझते हुए, इंजीनियरिंग से लेकर आईटी और वैज्ञानिक जैसा पेशा लंबे समय तक अपनाने के बाद ज्योतिष शास्त्र को ही आखिरकार अपना सबकुछ बना लिया। डॉ प्रेम कुमार शर्मा ऐसे ही लेखक, ज्योतिषशास्त्री, वास्तुशास्त्री और अंक ज्योतिषी हैं जिनकी उपलब्धियों और लेखन के लिए इस बार उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
तमाम अखबारों, पत्र पत्रिकाओं में आप अक्सर प्रेम कुमार शर्मा के ऐसे आलेख देखते होंगे जो उन्होंने आपके बेहतर रहन सहन से लेकर सकारात्मक चिंतन और सोच को बढ़ाने के लिए लिखे हैं। पिछले करीब तीन दशकों से ज्योतिष को साहित्य से जोड़कर लिखने वाले और बेहद सरल भाषा में आम लोगों की समस्याओं का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक समाधान बताने वाले डॉ प्रेम कुमार शर्मा को लिम्का बुक ने उनके लेखन की उपलब्धियों के लिए उन्हें अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची में शामिल किया है। आधुनिक ज्योतिषशास्त्र को साहित्य से जोड़कर पेश करने वाले डॉ शर्मा पहले ऐसे लेखक हैं जो इतने लंबे समय तक लगातार कॉलम के अलावा लेख लिखते रहे हैं।
लिम्का बुक में शामिल होने के बाद डॉ शर्मा कहते हैं कि उनका मकसद आम लोगों की समस्याएं दूर करने के साथ उनमें सकारात्मकता का भाव पैदा करना है। आज की सबसे बड़ी समस्या दिमाग में शक, वहम और नकारात्मकता है जिसकी वजह से कई तरह की मानसिक बीमारियां पैदा हो रही हैं। उनका कहना है कि सितारों का खेल बहुत वैज्ञानिक है लेकिन तमाम ज्योतिषियों ने पैसा कमाने के चक्कर में इसका दुरुपयोग किया है। लोगों को अंधविश्वास और झूठे ढकोसलों में फंसाकर उनकी समस्याएं और ज्यादा बढ़ाने का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में ज्योतिष को वैज्ञानिक तरीके से बताने और लोगों के मन से निराशा और नकारात्मकता निकालने की जरूरत है। ज्योतिष एक वैकल्पिक विज्ञान है और इसकी बारीकियों में जाकर इसके सकारात्मक पहलुओं को सामने लाना ही आज की जरूरत है।