What Is Stapled Visa:क्या है नत्थी वीजा, जिसको लेकर भारत-चीन में हुआ विवाद? जानें यह क्यों जारी किया जाता है – What Is Stapled Visa, Due To Which Dispute Arise Between India And China? Know Why Stapled Visa Is Issued
कुछ खिलाड़ियों को नत्थी वीजा जारी किए जाने को लेकर भारत ने चीन का विरोध किया है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चीन में विश्व यूनिवर्सियाड खेलों के लिए अरुणाचल प्रदेश के तीन वूशु खिलाड़ियों के वीजा पर विवाद बढ़ गया है। दरअसल, काफी समय से टालमटोल कर रहे चीन ने बुधवार को उनके लिए नत्थी वीजा जारी किया था। इस पर विरोध जताते हुए भारत ने पूरी टीम ही चेंगदू भेजने से रोक दी। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) की वूशु टीम के अन्य पांच सदस्य 28 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों के लिए रवाना होने देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। पर वे जहाज पर सवार नहीं हुए।
सूत्रों के मुताबिक, उच्च स्तर पर हुए फैसले के बाद उन्हें वापस जाने के लिए बोल दिया गया। चीन ने बीते सप्ताह अरुणाचल के खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार कर दिया था। अब ऐसे में यह बात दिलचस्प है कि नत्थी वीजा है क्या, जिसको लेकर भारत और चीन आमने-सामने है। यह नत्थी वीजा कब, कैसे और क्यों जारी किया जाता है? आइए जानते हैं…