Sports

Wfi:बृजभूषण के खिलाफ नहीं साबित हुए यौन शोषण के आरोप, महिला पहलवान नहीं दे पाईं सबूत – Wfi: Allegations Of Sexual Abuse Against Brij Bhushan Not Proved, Female Wrestler Could Not Provide Evidence

WFI: Allegations of sexual abuse against Brij Bhushan not proved, female wrestler could not provide evidence

बृजभूषण शरण सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत अन्य महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोप साबित नहीं हुए हैं। बृजभूषण के खिलाफ बजरंग, विनेश, साक्षी समेत कई नामी पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना दिया था। इसके बाद खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के  लिए 23 जनवरी को एमसी मैरी कॉम की अगुवाई में पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन कर दिया था। समिति ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में खेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, हालांकि मंत्रालय ने रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं किया है। 

महिला फीजियो को बुलाने का आरोप गलत निकला

सूत्रों का दावा है कि महिला पहलवानों की ओर से कुश्ती संघ अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं। जांज के  दौरान बृजभूषण पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने बीते वर्ष बुल्गारिया में महिला फीजियो को अपनी पीठ के दर्द के लिए मसाज के लिए बुलाया। हालांकि सुनवाई में फीजियो ने इससे इंकार कर दिया। फीजियो ने बताया कि बृजभूषण सिर के दर्द की गोली चाहते थे, जो उन्होंने उन्हें दी भी, लेकिन उन्हें इसे भी नहीं लिया। उस दौरान वह महिला कोच के साथ गई थीं। पुरुष कोच अनिल ने जरूर बृजभूषण की मदद की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button