Top News

जलवायु परिवर्तन:तापमान में असामान्य बढ़ोतरी, पिछले एक लाख से अधिक वर्षों में नहीं महसूस हुई ऐसी गर्मी – Climate Change Global Temperatures Reaching Unprecedented Level In More Than Million Years

Climate Change Global temperatures reaching unprecedented level in more than million years

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : iStock

विस्तार


इस साल जुलाई का महीना सबसे गर्म साबित हो सकता है, क्योंकि तापमान में असामान्य ढंग से वृद्धि हुई है। मेन यूनिवर्सिटी के क्लाइमेट चेंज इंस्टीट्यूट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई के पहले 20 दिनों में तापमान 1979 से 2021 के औसत तापमान से ज्यादा दर्ज किया गया।

नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक साइंस और रीडिंग विवि के मौसम विज्ञान विभाग से जुड़े वैज्ञानिक कहते हैं कि जुलाई जून के नक्शेकदम पर है। जलवायु परिवर्तन पर बनाए अंतर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) ने 2021 में जारी जलवायु मूल्यांकन रिपोर्ट में यह बताया है कि वैश्विक तापमान एक लाख से अधिक वर्षों में अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच रहा है। जर्नल नेचर में 2021 में प्रकाशित एक अध्ययन का निष्कर्ष है कि पिछले 24,000 वर्षों की तुलना में आधुनिक समय में जो तापमान में वृद्धि हुई है उसकी दर व परिमाण असामान्य है।

लू की चपेट में पूरा उत्तरी गोलार्ध

देखा जाए तो उत्तरी अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, दक्षिणी यूरोप और चीन एक साथ लू की चपेट में हैं। वहीं, यूरोप में ग्रीस, पूर्वी स्पेन, सार्डिनिया, सिसिली और दक्षिणी इटली के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस क्लाइमेट प्रिडिक्शन सेंटर का कहना है कि मध्य-पश्चिमी अमेरिका के कई स्थान साल के अपने सबसे गर्म तापमान तक पहुंच सकते हैं।  






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button