अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘जेलर’ के चार्टबस्टर गीत ‘कावाला’ का हिंदी वर्जन ‘तू आ दिलबरा’ गुरुवार को धमाकेदार तरीके से मुंबई में लॉन्च किया गया। इस गाने की लांचिंग पर तमन्ना भाटिया ने लाइव परफॉर्म करके अकेले ही महफिल लूट ली, तो वहीं कुछ मीडियाकर्मियों के साथ भी गाने पर हुक स्टेप किया। फिल्म जेलर में रजनीकांत, मोहन लाल, राम्या कृष्णन और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज सितारों ने काम किया है।
फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने बताया, ‘मैंने रजनी सर से एक बात सीखी है कि वह अपने फैंस से बहुत प्यार करते हैं। इसलिए उनके फैंस भी उनको बहुत प्यार करते हैं। एक बार मैं तमिलनाडु के ग्रामीण इलाके में रजनी सर की फिल्म देखने गई थी, सिनेमा हॉल हाउसफुल था और मेरे बैठने के लिए स्टील की कुर्सी लाई गई। फिल्म शुरू हुई तो 10 मिनट तक कुछ समझ में ही नहीं आया कि क्या सीन चल रहा है। क्योंकि जैसे ही फिल्म शुरू हुई दर्शक गुब्बारे, फूल पता नहीं क्या -क्या स्क्रीन की तरफ फेंक रहे थे। रजनी सर के साथ फिल्म में काम करना एक मैजिक मोमेंट जैसा होता है।’
Javed Akhtar: विवादों के बीच ‘ओपेनहाइमर’ को मिला जावेद अख्तर का साथ, रिव्यू में गीतकार ने की फिल्म की तारीफ
फिल्म ‘जेलर’ तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज हो रही है। इससे पहले की साउथ की जितनी भी फिल्में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई हैं। खूब पसंद की गई हैं। तमन्ना भाटिया ने कहा, एस एस राजामौली सर हो या नेल्सन दिलीप कुमार सर, फिल्मों में अपने कल्चर को खूब प्रमोट करते है, इसलिए वहां की फिल्में पसंद की जाती हैं। ऐसा नहीं कि बॉलीवुड की फिल्में नहीं पसंद की जा रही हैं, यहां भी अच्छे अच्छे कंटेंट वाली फिल्में बन रही है।’
Shahrukh Khan: गौरी के लिए जीतेंद्र कुमार तुली बन गए थे शाहरुख खान, नाम रखने की यह थी खास वजह
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया जितनी सफल साउथ में रही उतनी सफलता उन्हें हिंदी फिल्मों में नहीं मिली है। इस सवाल के सवाल में तमन्ना भाटिया ने कहा, ‘अभी तो मुझे अच्छी -अच्छी फिल्मों में काम करने करने के मौके मिले हैं। मैं इतनी जल्दी कहां हार मानने वाली हूं। अभी जिंदा हूं, सांस ले रही हूं। अभी तो बहुत सारे काम करने हैं। हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने की कोई उम्र की सीमा नहीं होती है। आज टॉम क्रूज जैसे अभिनेता 60 साल की उम्र में जबरदस्त एक्शन सीन कर रहे हैं। हमारे यहां लोग उम्र की बात करते हैं, लेकिन वहां उम्र की बात कोई नहीं करता है। अंतिम सास तक मैं फिल्में करती रहूंगी।’
Vikramaditya Motwane: ‘जुबली’ के बाद विक्रमादित्य ने किया दो सीरीज का एलान, इमरजेंसी और तिहाड़ पर होंगी आधारित
फिल्म जेलर का गीत ‘कावाला’ पहले रिलीज हो चुका है। इस गाने के खूब रील्स बनाए जा रहे है। तमन्ना भाटिया ने कहा, ‘पहली बार मैंने खुद इस गाने पर रील्स बनाकर इंस्टा पर पोस्ट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।’ तमन्ना भाटिया से जब यह पूछा गया कि उस रील्स पर विजय वर्मा की क्या प्रतिक्रिया है? इस सवाल के जवाब में तमन्ना भाटिया ने कहा, ‘आप के सवाल की इज्जत करती हूं, लेकिन इस समय सिर्फ ‘तू आ दिलबरा’ के बारे में ही बात करेंगे।’
Bollywood Stars: दुश्मनी के बाद ये सितारे बने जिगरी यार, आज एक-दूजे पर करते हैं प्यार की बौछार