Top News

Bengal:ममता बनर्जी बोलीं- बांग्लादेश से आ रहा है डेंगू, सीमा पर कराएं परीक्षण; भाजपा पर भी लगाए आरोप – Mamta Banerjee Said Dengue Is Coming From Bangladesh Do Testing At Border

Mamta Banerjee said Dengue is coming from Bangladesh do testing at border

ममता बनर्जी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश में इन दिनों डेंगू का खतरा काफी बढ़ गया है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि राज्य में डेंगू बांग्लादेश से आ रहा है। इस वजह से सीमा पर आवश्यक परीक्षण किया जाना चाहिए। इसके अलावा ममता बनर्जी ने भाजपा टीएमसी की छवि राज्य में खराब करने की योजना बना रही है, जिससे चुनावों में उन्हें फायदा मिल सके।

दूसरे देश से डेंगू आने का दावा

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसी को बांग्लादेश से भारत आने के लिए रोक नहीं सकती। लेकिन बीमारी से बचने के लिए सीमा पर निगरानी जरूर बढ़ाई जा सकती है। भारत आने वाले लोगों के परीक्षण किये जाने चाहिए। ममता ने बताया कि बांग्लादेश के सूचना मंत्री इन दिनों कोलकाता में हैं, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को इसपर किसी तरह की समस्या नहीं है। अगर भारत एहतियात के तौर पर टेस्टिंग करता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम डेंगू से लड़ने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं। इसके अलावा, मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने मानसून सीजन में डेंगू को लेकर सभी जिलाअधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। कोलकाता में अबतक डेंगू ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।

पार्टी की छवि खराब करने का भाजपा पर आरोप

विधानसभा में बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पार्टी की छवि खराब करने की योजना बना रही है, जिससे अगले साल होने वाले चुनावों में भाजपा को फायदा मिले। वरिष्ठ नेताओं के साथ नई दिल्ली में पार्टी ने बैठक की। भाजपा एक अन्य पार्टी को चुनाव में उतारना चाहती है, जिससे टीएमसी का वोट काटा जा सके। भाजपा नेताओं ने दिल्ली बैठक में धर्म-जाति के आधार पर बांटने की योजना बनाई है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button