Entertainment
Dhanush:शेखर कम्मुला के साथ पहली बार काम करेंगे धनुष, पोस्टर जारी कर किया अगली फिल्म ‘डी51’ का आधिकारिक एलान – Dhanush And Sekhar Kammula Team Up For The First Time Actor Announced His Next Film D 51 Shared Concept Poster
धनुष
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्मों का दर्शकों के बीच खूब क्रेज देखने को मिलता है। कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर उनकी अगली फिल्म से जुड़ी खास जानकारी सामने आ सकती है। अब धनुष की अगली फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, धनुष की 51वीं फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो गई है।