Sports
Japan Open Badminton:लक्ष्य और प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, सात्विक-चिराग भी अंतिम-8 में – Japan Open Badminton: Lakshya And Pranay Made It To The Quarterfinals, Satwik-chirag Also In The Last-8
लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता लक्ष्य सेन और देश के नंबर एक शटलर एचएस प्रणय ने जापान ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं इस वर्ष चार बड़े टूर्नामेंट जीत चुकी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है। प्रणय ने हमवतन पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत को तीन गेमों के संघर्ष में पराजित किया।