Entertainment

Prime Video:प्राइम वीडियो ने की सीरीज ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ की घोषणा, दिल दहला देगी शकीरी की मर्डर-मिस्ट्री – Prime Video Announces Its First Local True Crime Docu Series Dancing On The Grave

Prime Video Announces its First Local True Crime Docu series Dancing On The Grave

डांसिंग ऑन द ग्रेव
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्राइम वीडियो ने अपनी पहली स्थानीय रियल क्राइम डॉक्यू-सीरीज ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ के ग्लोबल प्रीमियर की अनाउंसमेंट कर दी है। यह जांच-पड़ताल वाली सीरीज हाई प्रोफाइल और धनी उत्तराधिकारिणी शकीरा खलीली की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 90 के दशक की शुरुआत में बैंगलोर में हुई थी। ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ सीरीज की कहानी पैट्रिक ग्राहम ने लिखी है। साथ ही वह इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। वहीं, कनिष्क देव सीरीज के को-राइटर हैं।

 

सच्ची घटना पर आधारित ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’

आर्काइव तस्वीरें, समाचार आर्टिकल के टुकड़ों, इंटरव्यू और नाटकों के साथ बुनी गई सीरीज ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ एक सम्मानित परिवार से एक प्रसिद्ध और धनी उत्तराधिकारी शकीरा खलीली के अचानक गायब होने और भयानक हत्या से संबंधित है। चार पार्ट वाली यह डॉक्यू-सीरीज घटनाओं में प्रमुख कर्मियों के साथ-साथ शक की सूई पर मौजूद कुछ लोगों के खास इंटरव्यू के जरिए इस रहस्यमय हत्या की जांच करती है। 

 

देखने को मिलेगी शकीरी खलीली की मर्डर-मिस्ट्री 

‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ सीरीज अपराधी को भी चित्रित करता है और घटना के बारे में पहले से ज्ञात तथ्यों से परे जाकर पूरी कहानी को दर्शाता है। गौरतलब हो कि लगभग 30 साल पहले शकीरी खलीली की क्रूर हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, जिसकी अब पूरी कहानी दिखाने का जिम्मा प्राइम वीडियो ने उठाया है।

प्राइम वीडियो ने डॉक्यू-सीरीज पर जताई खुशी 

प्राइम वीडियो की तरफ से सीरीज ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ की अनाउंसमेंट करते हुए कहा गया है, ‘कभी-कभी, तथ्य कल्पना से अधिक अजनबी होते हैं और डॉक्यूमेंट्रीज लोगों के सामाजिक ताने-बाने, लोकाचार और मानसिकता को दर्शाने के सबसे बेहतरीन साधन होते हैं। प्राइम वीडियो में, हम अपने अलग-अलग जॉनर में रुचि रखने वाले दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट लाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हमनें खास तौर पर क्राइम जॉनर में डॉक्यूमेंट्रीज में बढ़ती दिलचस्पी देखी है, और दुनिया भर के दर्शकों के लिए हमारी पहली भारतीय, सच्ची अपराध बेस्ड सीरीज ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button