Iffm:राधिका मदान की फिल्म ‘सना’ का एक और धमाका, अब भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न में होगा प्रीमियर – Iffm Radhika Madan Sanaa To Premiere In Australia At The Indian Film Festival Of Melbourne On This Date
राधिका मदान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर तय करने वालीं एक्ट्रेस राधिका मदान ने समय-समय पर खुद को साबित किया है। राधिका ने आज अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना ली है। वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सना’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘सना’ को अब तक शंघाई फिल्म फेस्टिवल, सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल सहित कई फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया जा चुका है। वहीं, अब इस मूवी का प्रीमियर ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है।
आईएफएफएम में होगा ‘सना’ का प्रीमियर
राधिका मदान ने वर्ष 2018 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। एक्ट्रेस अब तक ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘शिद्दत’ और कुत्ते जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं, बीते कुछ समय से राधिका अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी ‘सना’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस मूवी को कई फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया जा चुका है, और अब यह ऑस्ट्रेलिया में प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कब से कब तक चलेगा फेस्टिवल
‘भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न’ (आईएफएफएम) को भारत के बाहर भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने वाले सबसे बड़े फिल्म महोत्सव के रूप में जाना जाता है। इसका 14वां संस्करण 11 से 20 अगस्त के बीच होगा। राधिका मदान की फिल्म ‘सना’ का प्रीमियर इसके गाला सेक्शन में होगा। फिल्म एक महत्वाकांक्षी महिला की कहानी बताती है, जो अपने आंतरिक राक्षसों से लड़ रही है।
डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने जाहिर की खुशी
‘सना’ फिल्म के डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने आईएफएफएम में इसके प्रीमियर को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है,’सना को दुनिया के सभी हिस्सों में दर्शकों तक ले जाना अभूतपूर्व रहा है, और हम सभी मेलबर्न में अपने दर्शकों से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। आईएफएफएम के पास ऑस्ट्रेलिया में अग्रणी सिनेमा को लाने का एक समृद्ध इतिहास है, और हमें गर्व है कि सना इस वर्ष उस सूची में शामिल है।’ ‘सना’ में राधिका मदान के अलावा, पूजा भट्ट, शिखा तल्सानिया और सोहम शाह जैसे सितारे हैं।