Top News

Kargil Vijay Diwas:सेना की पूर्वी कमान ने करगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि, स्कूली बच्चों ने वीरों को किया नमन – Kargil Vijay Diwas 2023 Indian Army Eastern Command Pays Tribute To Kargil Martyrs

Kargil Vijay Diwas 2023 Indian Army Eastern Command pays tribute to Kargil martyrs

सेना की पूर्वी कमान ने करगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने बुधवार को करगिल युद्ध के दौरान बहादुरी से लड़ने और अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता के फोर्ट विलियम में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया। अत्यंत श्रद्धा के साथ आयोजित इस समारोह में गणमान्य व्यक्तियों, सैन्य कर्मियों, दिग्गजों और नागरिकों ने भाग लिया।

वहीं, असम के गुवाहाटी शहर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल नारंगी कैंट में विजय दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने विजय दिवस की आकृति बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसमें कक्षा पहली से 12वीं तक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस असवर पर भारतीय सैनिकों अदम्य साहस को स्मरण किया गया। एनसीसी कैडेटों ने 527 मोमबत्तियाँ जलाकर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में एक मिनट का मौन रखा।

1999 के करगिल संघर्ष के दौरान घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत को याद करने के लिए हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। करगिल के दुर्गम इलाके में हुए संघर्ष ने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा में हमारे सैनिकों की असाधारण बहादुरी, प्रतिबद्धता और देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button