Top News
Supreme Court:तमिलनाडु के मंत्री बोले- Ed के अफसर पुलिस अधिकारी नहीं, Pmla के तहत गिरफ्तार नहीं कर सकते – Ed Officials Not Police Officers, Can’t Make Arrests Under Pmla: Tn Minister Tells Sc
तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी (फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी और उनकी पत्नी मेगला ने धनशोधन के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के फैसले की बुधवार को आलोचना की और कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले के अनुसार जांच एजेंसी के अधिकारी पुलिस अधिकारी नहीं हैं और इसलिए वे गिरफ्तारी नहीं कर सकते।