इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘गदर 2’ का मच अवेटेड ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज हो गया है। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर इसके एलान के बाद से ही दर्शकों के बीच जबर्दस्त बज बना हुआ है। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज और इसकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों रिलीज किए गए फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद फैंस को कहानी का थोड़ा हिंट मिला था और वहीं आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है ‘गदर 2’ के ट्रेलर में खास…
अनिल शर्मा निर्देशित ‘गदर 2’ की पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है। सनी देओल जहां फिल्म में तारा सिंह बने नजर आने वाले हैं, वहीं अमीषा पटेल सकीना के किरदार को पर्दे पर दोहराएंगी। दोनों की जोड़ी को ‘गदर’ मचाते देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है और इसी उत्सुकता को बढ़ाते हुए मेकर्स ने आज ‘गदर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। पहले यह ट्रेलर 25 जुलाई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन बहुत से कारणों की वजह से इस बड़े इवेंट को आगे बढ़ा दिया गया था।
‘गदर 2’ के जारी किए गए धांसू ट्रेलर की शुरुआत ‘अगला जुम्मा दिल्ली में…..’ जैसे डायलॉग के साथ होती है, जो पाकिस्तानी जोर-जोर से चिल्लाकर बोल रहे हैं। इसके बाद देखने को मिलता है कि तारा सिंह बॉर्डर पर भारत के जवानों के साथ पड़ोसी मुल्क की आर्मी का सफाया कर रहा है। जंग के मैदान से वीडियो का कैमरा एकदम से सकीना और तारा की छोटी सी दुनिया में पहुंच जाता है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन …..
…….एक दिन उनका बेटा पाकिस्तान की सरजमीं पर कैद कर लिया जाता है और फिर क्या था तारा सिंह निकल पड़ता है अपने बेटे जीते को पाकिस्तानियों के चंगुल से बचाने। पाक फौज द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा जीते, चीख-चीख कर कहता है कि शुक्र मनाना कि मेरा पाप्पे यहां न आए….। सनी देओल एक बार फिर एक्शन अवतार में तहलका मचाते नजर आ रहे हैं और उत्कर्ष शर्मा भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा ट्रेलर में सिमरत कौर की झलक भी देखने को मिली है। कुल मिलाकर ट्रेलर से साफ हो गया है कि ‘गदर 2’ दर्शकों को एक्शन का भरपूर डोज देने वाली है।
फिल्म का एक-एक डायलॉग भारतीयों में जोश पैदा कर रहा है और फैंस के उत्साह को और बढ़ा रहा है। ट्रेलर में उत्कर्ष और सिमरत की प्रेम कहानी की झलक भी देखने को मिली है। आपको बता दें, ‘गदर 2’ के ट्रेलर को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। अनिल शर्मा निर्देशित यह एक्शन से भरपूर फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर के अलावा मनीष वाधवा, लव सिन्हा, गौरव चोपड़ा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।