सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड:लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी को Nia ने किया गिरफ्तार, कई बड़े अपराधों में था शामिल – Nia Arrested Vikram Brar, A Key Aide Of Lawrence Bishnoi, Immediately After His Deportation From Uae To India
सिद्धू मूसेवाला।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत भेजे जाने के तुरंत बाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक प्रमुख सहयोगी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बरार को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने बताया कि एनआईए की एक टीम इस निर्वासन को सुविधाजनक बनाने और उसे भारत वापस लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात गई थी।
एजेंसी ने बताया कि मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या में शामिल बरार को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है। निर्दोष लोगों और व्यापारियों की लक्षित हत्याओं के अलावा वह खूंखा र गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और अन्य की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में शामिल था।