Entertainment

Varun Dhawan:वरुण धवन ने बांधे एटली की तारीफों के पुल, बोले-‘वीडी18’ के लिए निर्देशक नहीं छोड़ रहे कोई कसर – Varun Dhawan Talks About Success Of Shah Rukh Khan Pathaan Says Spills The Beans On Vd18 With Atlee

Varun Dhawan talks about success of Shah Rukh Khan Pathaan says spills the beans on VD18 with Atlee

वरुण धवन-एटली
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बवाल’ को लेकर चर्चा में हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। वरुण अब अपने अगले प्रोजेक्ट में जुट गए हैं। वह एटली की फिल्म में नजर आएंगे, जिसे फिलहाल ‘वीडी18’ कहा जा  रहा है। इसे लेकर एक्टर काफी उत्साहित हैं। इस बारे में हाल ही में उन्होंने बात की। 

‘वीडी18’ को लेकर हैं उत्साहित

वरुण धवन ने एटली की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वीडी18’को खास बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्टर का कहना है कि वह फिलहाल इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक बड़ी एक्शन फिल्म है, जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबर्दस्त डोज मिलेगा। मैं भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ूंगा’।

Dhoom Dhaam: उरी के बाद यामी गौतम ने फिर मिलाया पति आदित्य धर संग हाथ? मचाने आ रहीं ‘धूम धाम’

 

‘पठान’ का किया जिक्र

बातचीत के दौरान वरुण ने शाहरुख खान का भी जिक्र किया और फिल्म पठान के बारे में बात की। एक्टर ने कहा कि फिल्म ‘पठान’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान ने कहीं भी जाने का फैसला नहीं किया, लेकिन फिर भी वह बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रहे। यह असल में एक्टर और उनकी फिल्म के लिए वास्तविक प्यार है’। वरुण धवन ने यह भी कहा कि यह बहुत कठिन है, क्योंकि हम एक बहुत ही असुरक्षित दुनिया में रहते हैं जहां हम लोगों को यह दिखाना चाहते हैं कि हमें कितने लोग फॉलो कर रहे हैं।

Singham Again: ‘सिंघम अगेन’ से जुड़ा एक और एक्शन स्टार, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में दिखाएगा कमाल

‘सिटाडेल’ में आएंगे नजर

बात करें फिल्म ‘बवाल’ की तो इसमें जान्हवी कपूर भी नजर आईं। वरुण धवन इस फिल्म में इतिहास के शिक्षक के रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए वरुण और जान्हवी पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। एटली की  ‘वीडी18’ के अलावा वरुण धवन के पास ‘सिटाडेल’ भी है। इसमें वह सामंथा रुथ प्रभु के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

Kamna Pathak: ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की ‘रज्जो’ उर्फ कामना पाठन ने छोड़ा शो, पोस्ट शेयर कर बताई शो छोड़ने की वजह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button