Top News

Bengaluru:पूर्व प्रधानमंत्री बोले- 2024 में वामपंथी पार्टियों का करेंगे समर्थन, जानिए इसकी वजह – Bengaluru Jds Chief Hd Devegauda Said He Will Stand With Left Parties In 2024 Lok Sabha Election

bengaluru jds chief hd devegauda said he will stand with left parties in 2024 lok sabha election

एचडी देवेगौड़ा

विस्तार

जनता दल (सेक्युलर) के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह वामपंथी पार्टियों के साथ खड़े रहेंगे और जिन्हें वाम पार्टियां समर्थन देंगी, उन्हें जेडीएस भी समर्थन देगी। बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए एचडी देवेगौड़ा ने यह बात कही। माना जा रहा है कि देवेगौड़ा वामपंथी पार्टियों का समर्थन करके एक तरह से उनका एहसान चुका रहे हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह

ज्योति बसु ने ही दिया था पीएम पद के लिए देवेगौड़ा के नाम का प्रस्ताव

साल 1996 में जब अचानक एचडी देवेगौड़ा देश के 11वें प्रधानमंत्री बने तो देवेगौड़ा ने भी इसके बारे में नहीं सोचा था। देवेगौड़ा बता चुके हैं कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार  गिरी तो वामपंथी नेता ज्योति बसु को प्रधानमंत्री बनना था लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्हें प्रधानमंत्री का पद मिल गया। ज्योति बसु ने ही देवेगौड़ा के नाम का प्रस्ताव दिया था। ऐसे में अब जब देवेगौड़ा 2024 में वामपंथी पार्टियों के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं तो उसके पीछे माना जा रहा है कि देवेगौड़ा शायद अपने कदम से वामपंथी पार्टियों के उस एहसान को उतारना चाहते हैं। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button