Top News:देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे पीएम, संसद में विपक्ष पेश करेगा अविश्वास प्रस्ताव – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 26 July 2023 Updates On Amar Ujala
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (26 जुलाई) दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं, संसद में जारी गतिरोध के बीच 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मोदी सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। इसके अलावा, 24वें करगिल विजय दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। युद्ध स्मारक को अंतिम रूप दे दिया गया है। वर्ष 1999 में आज ही के दिन भारत ने दुनिया के सबसे दुर्गम युद्ध क्षेत्रों में एक द्रास में पाकिस्तान को खदेड़ कर कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
पीएम मोदी आज देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (26 जुलाई) दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का दावा है कि यह दुनिया के अग्रणी प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक होगा। इस परिसर में सितंबर में जी-20 नेताओं की बैठक प्रस्तावित है। पढ़ें पूरी खबर
संसद में आज फिर घमासान के आसार
संसद में जारी गतिरोध के बीच 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मोदी सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता अधीररंजन चौधरी ने कहा कि नोटिस का मसौदा तैयार है और बुधवार सुबह 10 बजे इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा। मसौदे पर जरूरी 50 सांसदों के हस्ताक्षर लेने की प्रक्रिया चल रही है। पढ़ें पूरी खबर
द्रास में करगिल विजय दिवस का मुख्य समारोह आज
24वें करगिल विजय दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। युद्ध स्मारक को अंतिम रूप दे दिया गया है। वर्ष 1999 में आज ही के दिन भारत ने दुनिया के सबसे दुर्गम युद्ध क्षेत्रों में एक द्रास में पाकिस्तान को खदेड़ कर कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी। भारत इस जीत का जश्न मना रहा है। बुधवार को होने वाले मुख्य समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वह देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे। पढ़ें पूरी खबर
22 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्य शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर