Entertainment
Yash:kgf 3 के बाद रॉकी भाई ने मिलाया इस मलयालम डायरेक्टर से हाथ, फिल्म Yash 19 में आएंगे नजर – Kgf Star Rocky Bhai Lock Her Next Film Yash 19 With Malayalam Director Geethu Mohandas As Per Media Reports
Yash
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश अपनी फिल्म केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर काफी फेमस हैं। कन्नड़ एक्टर यश की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 ठीक एक साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने विश्व भर में धमाकेदार कमाई की थी। अब रिपोर्ट्स की मानें तो यश अपने अगले प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ काम करते नजर आएंगे।