Entertainment

Avika Gor:’टैलेंट की वजह से काम मिला, सोशल मीडिया से नहीं’, अभिनय करियर के संघर्ष पर खुलकर बोलीं अविका गौर – Avika Gor Talks About Her Career Struggle Says She Gets Work Because Of Her Talent And Not Social Media Post


अभिनेत्री अविका गौर ने 2007 में ‘शशश…कोई है’ से हिंदी टेलीविजन में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें टीवी शो ‘बालिका वधू’ में ‘आनंदी’ का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। अविका ने सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं। अविका अन्य कलाकारों की तरह लाखों फॉलोवर्स नहीं जुटा पाई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अविका ने कहा कि यह उनका अपना फैसला था। 



हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अविका ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए। अविका ने कहा, ”मैं सोशल मीडिया पर बहुत सारी चीजें शेयर करती हूं, लेकिन मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है। मैं अक्सर वह साझा नहीं करती, जो मैं नहीं करना चाहती। ऐसे भी दिन आते हैं, जब मैं जानबूझकर इससे पूरी तरह ब्रेक ले लेती हूं। कभी-कभी मैं अन्य चीजों में व्यस्त रहती हूं और मैं नहीं चाहती कि सोशल मीडिया ध्यान भटकाने वाला हो।

Amit Bhatt: ‘क्या आप गुटखा खाते हो’?, यूजर के सवाल पर ‘चंपक चाचा’ ने दिया मजेदार जवाब



अविका ने अपनी हालिया बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ”बॉलीवुड में मेरे डेब्यू को सराहा गया और मैं इससे खुश हूं। मैं खुद को सीमित नहीं करने जा रही हूं, लेकिन मैं निश्चित रूप से कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहूंगी। मैं महिला-केंद्रित परियोजनाओं पर काम करने के लिए उत्सुक हूं और वास्तव में बहुत सारी रोमांटिक फिल्में करना चाहती हूं।

Palak Tiwari: कटाए बाल, दी गांव भेजने की धमकी, जानें श्वेता तिवारी ने बेटी पलक पर क्यों ढाया था जुल्म?

 


अभिनेत्री ने कहा कि आज लोग अनोखी कहानी कहने की सराहना कर रहे हैं। मुझे इस पीढ़ी का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, जिसे न केवल टीवी में बल्कि ओटीटी फिल्मों और थिएटर में भी प्रयोग करने का मौका मिलता है। मैं जिस भी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हूं, उसे लेकर उत्साहित हूं, फिर चाहे माध्यम कोई भी हो। अविका गौर ने तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है और एक्ट्रेस गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करना चाहती हैं।

Annu Kapoor: ‘जैसे ही आप कपड़े खोलना शुरू करते हैं वैसे ही…’, OTT प्लेटफॉर्म्स पर जमकर भड़के अन्नू कपूर


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button