Entertainment

Bigg Boss Ott2:साइरस ब्रोचा के बाद शो से इस कंटेस्टेंट ने ली इमरजेंसी एग्जिट? नाम जानकर लगेगा तगड़ा झटका – Bigg Boss Ott2 Pooja Bhatt Has Currently Left The Show Because Of This Reasons Bb Ott2 Update Salman Khan

Bigg Boss OTT2 Pooja Bhatt has currently left the show because of this reasons BB OTT2 Update Salman Khan

बिग बॉस ओटीटी 2
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सलमान खान के जरिए होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। शो में हुई यूट्यूबर एल्विश यादव की एंट्री ने इसका पूरा सिस्टम हिलाकर रख दिया है। बीते दिन शो से डबल एविक्शन की खबर सामने आई थी, लेकिन सिर्फ फलक नाज ही घर से बेघर हुईं। वहीं, यह सीजन कंटेस्टेंट के इमरजेंसी एग्जिट को लेकर भी सुर्खियों में रहा है। कॉमेडियन साइरस ब्रोचा ने ठीक से नींद न लेने और पूरा खाना न मिलने का हवाला देते हुए शो को अलविदा कह दिया। वहीं, अब इस सीजन से एक और सदस्य के इमरजेंसी एग्जिट लेने की खबर सामने आई है। 

पूजा भट्ट ने ली इमरजेंसी एग्जिट

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से दूसरा इमरजेंसी एग्जिट लेने वाला सदस्य कोई और नहीं बल्कि इसकी धाकड़ प्रतियोगी पूजा भट्ट हैं। रिपोर्ट की मानें तो, पूजा भट्ट ने मेडिकल कारणों के चलते इसे अलविदा कह दिया है। वहीं, मेडिकल टेस्ट होने के बाद पूजा के वापस घर में लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, अब तक इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 

Oppenheimer Controversy: तारीफ….विरोध और विवाद! जानिए क्या है ‘ओपेनहाइमर’ पर मचा बवाल?

View this post on Instagram

A post shared by Bigg Boss OTT 2 Khabri (@kkk13_biggbossott2.tazakhabar)

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फाइनलिस्ट में होगी फेरबदल

पूजा भट्ट शो की सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, और अगर उनका सफर यहीं खत्म होता है, तो फाइनल की दौड़ में निश्चित रूप से बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। पूजा के इमरजेंसी एग्जिट की जानकारी एक मशहूर इंस्टाग्राम पेज ने दी है, जो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से जुड़ा अपडेट साझा करता रहता है। 

Mira Rajput: ‘हॉलीवुड ये, हॉलीवुड वो…,’ बार्बी की बॉलीवुड से तुलना कर मीरा राजपूत ने कह दी ये बड़ी बात

शो में पूजा भट्ट का दिखा दमदार किरदार 

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक होने के अलावा, पूजा भट्ट अपने ज्ञान, बाकी घरवालों की क्लास के साथ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। चाहे जिया शंकर हो या एक्स कंटेस्टेंट्स आलिया और पलक पुरसवानी के साथ टकराव, पूजा ने इन सभी घटनाओं को लेकर जबर्दस्त लाइमलाइट बटोरी है। शो में कई पूजा को आइडियल, तो कई उन्हें प्रिंसिपल बताते नजर आते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button